Bihar Job Alert: बिहार में इतनी सारी कंपनी कर रही है निवेश! युवाओं को मिल रहा है नौकरी का सुनहरा अवसर!
बिहार के युवाओ को मिलेगा बिहार में ही रोजगार ! 40 से भी अधिक कंपनीयां लगा रही है अपना उद्योग बिहार में ,बिहार बिजनेस कंटेंट 2023 समिट के 2 दिनों में 40 कंपनियों के साथ राज्य सरकार ने कुल 50,503 करोड़ रुपये के अमओयु पर हस्ताक्षर किये. इसमे समिट के दुसरे दिन 24,045.15 करोड़ रूपए के निवेस प्रस्ताव आये. तो वही पहले दिन 26 हजार करोड़ के प्रसतावो पर हस्ताक्षर हुआ !
Bihar Job Alert: BIhar Bisuness Connect 2023
दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 (ग्लोबल इन्वेस्टर समिट) राज्य के लिए उम्मीदों भरा रहा. दो दिनों में 40 कंपनियों के साथ कुल 50,530 करोड़ रुपये के अमओयु पर हस्ताक्षर किये गए. समिट के दुसरे दिन 24,045.15 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए. पहले दिन कुल करीब 26 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर एमओयु किए गए थे, मुख्यमंत्री नितीश कुमार की मोजुदगी में गुरुवार को बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि साथ उद्योग विभाग ने एमओयु किए. समिट में अडानी ग्रुप ने घोषणा की बिहार में वह आगामी समय में 8700 करोड़ का निवेश आकार करने जा रहा है .
Bihar Job Alert:मेन्युफैक्चरिंग और खाद प्रसंसकरण में सबसे अधिक निवेश
बिहार में सर्धिक निवेश मेन्युफैक्चरिंग और खाद प्रसंस्करण में आये है. एन निवेशो के धरातल पर आने पर राज्य में करीब 50-60 हजार लोगो को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलने की संभावना है. वही अप्रत्यक्ष तौर पर आने पर भी लाखों लोगो को काम मिलने की संभावना है. इस समिट में सबसे अधिक 13836.15 करोड़ जेनरल मैनुफैक्चरिंग के क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव आए. खाद्द प्रसंस्करन के क्षेत्र में करीब आठ हजार करोड़ और सर्विश सेक्टर में करीब 22 सो करोड़ के निवेश के एमओयु पर दस्तखत किए गए. दुसरे दिन के स्तर में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के अलावा वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुभानी भी मौजूद रहे.