Bihar News Express

bihar news express

ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में डेंगु का प्रकोप बढ़ा, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह हुए डेंगु शिकार; मुख्य सचिव ने बुलाई हाई लेवल बैठक

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी हो गए डेंगू के चपेट में आ गए है | बीते दिनों से उसे तेज़ बुखार है | इसलिए उन्होंने पार्टी के कार्यकर्मो से दुरी बनाई रखी है |

Dengue In Bihar: बिहार में बारिश के मौसम में डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है | राजधानी पटना और भागलपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है | मुख्य सचिव आमिर सुभानी ने बुधवार को हाई बैठक बुलाई है | इसमे सभी जिलो के डीऍम एवम स्वस्थ विभाग के आला अधिकारियो को शमिल होने को कहा गया है |भागलपुर में डेंगू से अबतक 4 मरीजो की मौत हो चुकी है | अस्पतालों में डेंगू वार्ड मरीजों से भरे पड़े है |

बिहार में मंगलवार को 215 नए मरीज मिले | इसके बाद डेंगू से संक्रमितो का आकड़ा 100 से पर चला गया | सबसे ज्यादा पटना के एम्स,आईजीआईएमएस, पीएमसीएच , समेत अन्य अस्पतालों में 225 मरीज भर्ती है | वाही, भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 141 मरीज डेंगू बुखार से पीड़ित है |

रिपोर्ट्स के मुताबिक डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते राज्य सर्कार भी एक्टिव मोड़ में आ गई है | मुख्य सचिव आमिर सुभानी ने बुधवार को अहम् बैठक बुलाई , इसमे स्वास्थ्य बिभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत समेत एनी अधिकारियो के आलावा सभी जिलो के डीएम् को उपस्थित रहने को कहा गया है|

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp